देहरादून। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू टेस्ट की दरें तय कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अब कोई भी निजी लैब या अस्पताल निर्धारित दर से अधिक शुल्क नहीं ले सकेगा। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिले के रक्तकोष संचालकों और निजी पैथोलॉजी लैब प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि डेंगू जांच की अधिकतम दरों की सूची लैब और अस्पतालों के वेटिंग एरिया और बिलिंग काउंटर पर चस्पा की जाए।
साथ ही यह भी तय किया गया है कि डेंगू के केवल लाक्षणिक मरीजों की ही जांच की जाएगी। अनावश्यक जांच करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
बाइट: डॉ. मनोज कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी