देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह केवल कुछ लोगों की जान लेने की कोशिश नहीं थी, बल्कि यह हमारी सभ्यता और मानवता पर सीधा हमला था।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “यह हमला घिनौनी मानसिकता से किया गया है। आतंकियों का उद्देश्य समाज में डर और अस्थिरता फैलाना है। लेकिन भारत एक ऐसा देश है जो सहिष्णुता, सह-अस्तित्व और करुणा की नींव पर टिका है। ऐसे हमले हमें तोड़ नहीं सकते, बल्कि हमारी एकजुटता और मजबूत करेंगे।”
धामी ने केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि उत्तराखंड की जनता देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।